Haryana News: राहुल गांधी से आज मिलेंगे हरियाणा कांग्रेस के नेता, राज्य में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
Haryana News: राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से आज मुलाकात करने वाले हैं. जल्द ही हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बदला जा सकता है.
Haryana News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल करने में लगी है. कांग्रेस पार्टी की नज़रें अब हरियाणा की राजनीति में खुद को बचाए रखने पर हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा होगी.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई अन्य नेता मौजूद होंगे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के बारे में चर्चा होगी. माना जा रहा है कि प्रदेश के नेताओं के बीच कथित गुटबाजी को भी खत्म करने पर भी जोर दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि संभव है कि इस बैठक में कुछ नेता प्रदेश संगठन में बदलाव पर जोर दें.
हुड्डा की ओर से हो रही है बदलाव की मांग
हरियाणा में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार हाईकमान के सामने संगठन में बदलाव का मुद्दा उठा रहे हैं. राहुल गांधी की मीटिंग के कुछ ही दिनों बाद हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष को बदला जा सकता है. कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दे सकती है.
इसके साथ ही विधानसभा में नेता विपक्ष को भी बदला जा सकता है. हरियाणा कांग्रेस की नेता किरण चौधरी ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की है. किरण चौधरी पहले भी विधानसभा में कांग्रेस की नेता का पद संभाल चुकी है. अगर हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो नेता विपक्ष की कमान किरण चौधरी के हाथों में आ सकती है.
Arvind Kejriwal से मिलने पहुंचे भगवंत मान, पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की मिली सलाह