Bharat Jodo Yatra: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, कल से पंजाब में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
Punjab News: भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को 116वां दिन है और हरियाणा में यात्रा का पड़ाव खत्म हो चुका है. दिसंबर में भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी.
![Bharat Jodo Yatra: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, कल से पंजाब में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा Rahul Gandhi visits Golden Temple ahead of Punjab leg of Bharat Jodo Yatra Bharat Jodo Yatra: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, कल से पंजाब में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/710145f2ff0530e2e74965570352c5191673344554988129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra in Punjab: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के तहत पंजाब में पदयात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को दोपहर में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर गए. इस यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, '' भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अंबाला में पूरा हुआ. बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी.
स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी ने मत्था टेका
इससे पहले जयराम रमेश ने ट्वीट ने अपने ट्वीट में लिखा कि अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यात्रा आरंभ करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी. यात्रा गत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. दिसंबर में भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी. श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने किए तगड़े सुरक्षा इंतजाम
वही आपको बता दें कि आज सुबह अंबाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा की शुरूआत की गई थी. पंजाब और जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. वही जिन-जिन रास्तों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी उन रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पंजाब और जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हो रही दुर्घटनाओं की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. कांग्रेस की तरफ से भी चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी की उच्च सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई गई थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: BJP का पंजाब की AAP सरकार पर वार, बीजेपी नेता ने की मुख्यमंत्री मान से इस्तीफे की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)