Punjab News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 2 अक्टूबर को पंजाब के दौरे पर है. इस दौरान वे अमृतसर के श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे और वहां सेवा करेंगे. हालांकि राहुल गांधी का पंजाब  दौरा निजी बताया जा रहा है. लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे है कि राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस की स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं से बैठक भी कर सकते है. हालांकि इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है. राहुल गांधी का पंजाब दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.


राहुल गांधी का पंजाब दौरा क्यों है अहम
दरअसल, I.N.D.I.A गठबंधन में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ की वजह से पंजाब कांग्रेस के नेता शुरुआत से ही विरोध कर रहे है. वो आप के साथ गठजोड़ के खिलाफ है. इसके लिए वो कांग्रेस आलाकमान तक से मिलकर अपनी नाराजगी जता चुके है और स्पष्ट तौर पर कह चुके है पंजाब में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है ऐसे में अगर आप गठबंधन से गठबंधन होता है तो वो सरकार के खिलाफ कैसे अपनी आवाज उठा पाएंगे. वहीं अब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. अपने पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता आप पर खासा नाराज है. दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग चल रही है. इसी सियासी  सरगर्मी के बीच राहुल गांधी का अमृतसर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. 


केजरीवाल भी आज पंजाब दौरे पर 
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज पंजाब के दौरे पर है. वे कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में रैली को संबोधित करने वाले है. पटियाला में केजरीवाल माता कौशल्या अस्पताल में स्पेशल वार्ड का शुभारंभ भी करने वाले है. यहां से कैप्टन की पत्नी सांसद भी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का ये गृह जिला है. आज पंजाब में केजरीवाल और राहुल गांधी का दौरा उस समय हो रहा है तब राज्य में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच सियासी गरमाहट बढ़ती जा रही है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेसी नेताओं की आप के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी है उसको लेकर भी राहुल गांधी कुछ हल निकाल सकते है.  


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में 2.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, रोहतक रहा केंद्र