Lok Sabha Election 2024: कौन हैं राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया? JJP ने गुरुग्राम से बनाया लोकसभा उम्मीदवार
Gurugram Lok Sabha Seat: फाजिलपुरिया नाम से लोकप्रिय सिंगर राहुल यादव लोकसभा के चुनावी रण में उतरे हैं. गुरुग्राम की सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता से होनेवाला है.
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Singh Chautala) की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मंगलवार को जारी हुई लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में फाजिलपुरिया नाम से लोकप्रिय सिंगर राहुल यादव (Rahul Yadav Fazilpuira) का नाम भी शामिल है.
फाजिलपुरिया को गुरुग्राम (Gurugram) से जेजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. जेजेपी ने की पहली सूची में पांच उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. फाजिलपुरिया गुरुग्राम जिले के रहने वाले हैं. उनके गांव का नाम फाजिलपुर झरसा है.
गांव को मशहूर करने के लिए राहुल ने बदला नाम
फाजिलपुर झरसा को मशहूर करने के लिए उन्होंने अपना नाम राहुल से बदलकर फाजिलपुरिया रख लिया. बिजनेस घराने से संबंध रखने वाले फाजिलपुरिया को बचपन से कुछ अलग करने की चाहत थी. उन्होंने गायिकी के क्षेत्र में हाथ आजमाया. फिल्म 'कपूर & सन्स' के 'लड़की ब्यूटीफुल' गाने से फाजिलपुरिया को बॉलीवुड में खासी पहचान मिली. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव और फाजिलपुरिया का कुछ महीने पहले 32 बोर गाना रिलीज हुआ था.
फाजिलपुरिया जेजेपी के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
आरोप है कि गाने की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग किया गया. फाजिलपुरिया के खिलाफ बादशाहपुर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अश्लील गाना की धाराओं में मामला दर्ज है किया. बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.
गुरुग्राम से बीजेपी ने मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर दांव लगाया है. फाजिलपुरिया को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का करीबी माना जाता है. जानकारों का कहना है कि जेजेपी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट पर यादव वोट बैंक में सेंधमारी के लिए फाजिलपुरिया को प्रत्याशी घोषित किया है. गुरुग्राम को हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. ऐसे में देखना दिचलस्प होगा कि गुरुग्राम की जनता किस प्रत्याशी को चुनकर संसद भेजती है?
(राजेश यादव)