रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल वन) परीक्षा की आयोजन तारीखें घोषित कर दी हैं. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी लेवल वन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगा. इस दिन के बाद से कई चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बाबत नोटिस रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है – rrbcdg.gov.in
रेलवे की इस परीक्षा के माध्यम से करीब एक लाख के आसपास पद भरे जाएंगे. बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. करीब पांच लाख एप्लीकेशंस तो रेलवे द्वारा गलत फोटो और सिग्नेचर के कारण रिजेक्ट किए गए हैं. कैंडिडेट्स की संख्या इतनी अधिक होने के कारण परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. यही नहीं इन कैंसिल एप्लीकेशंस में सुधार का मौका भी कैंडिडेट्स को मॉडिफिकेशन लिंक खोलकर दिया जाएगा. यहां देखें परीक्षा शेड्यूल का नोटिस.
जल्द खुलेगा मॉडिफिकेशन लिंक -
आरआरबी इस परीक्षा के एप्लीकेशंस में सुधार करने के लिए जल्द ही मॉडीफिकेशन लिंक जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रेलवे की ग्रुप डी लेवल वन परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उनके एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गए हैं, वे लिंक खुलने पर एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं.
केवल इन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये सुधार का मौका केवल कुछ कैंडिडेट्स को मिलेगा. जिन कैंडिडेट्स के आवेदन गलत हस्ताक्षर और गलत फोटोग्राफ की वजह से खारिज कर दिए गए थे केवल वे ही मॉडीफिकेशन लिंक खुलने पर आवेदनों में बदलाव कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी पाने के लिए वेबसाइट देखें.
यह भी पढ़ें: