Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के 21 जिले में बारिश का अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
IMD Alert: हरियाणा- पंजाब में मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 21 जिलों में 24 मार्च के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
Weather Update Today: हरियाणा- पंजाब के मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है. मौसम विभाग ने अब हरियाणा के 21 जिलों में 24 मार्च के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वहां बादल गरजने के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने इन 21 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 मार्च को हालात ज्यादा खराब होने की संभावना जताई है. इसी के चलते हरियाणा पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल इन छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली है. जबकि रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद जिलों को येलो श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम और पश्चिम के जिले सिरसा, फतेहाबाद, हिसार में येलो अलर्ट और चरखी दादरी और भिवानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
फसलों को हुआ नुकसान
हरियाणा और पंजाब में बारिश ओलावृष्टि और आंधी से गेहूं की करीब 3 फीसदी फसल बिछ गई है. जहां फसल जमीन फसल गिरकर पानी में डूबी है वहां दाने की क्वालिटी खराब है. इससे उत्पादन भी प्रभावित होगा. गेहूं अनुसंधान केंद्र करनाल की टीम ने इन राज्यों की फसल का निरीक्षण किया है उनकी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. उसके अनुसार अगेती फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है, वही पछेती फसलों को कम नुकसान हुआ है. फिलहाल अभी नुकसान का पूरा आंकलन नहीं किया गया है.
वही मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किसान एक बार फिर चिंता में नजर आ रहे है. जहां हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वही एक बार फिर बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के अलर्ट ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: हरियाणा में रुका था अृतपाल सिंह, घर के पास का CCTV फुटेज आया सामने, देखें