Haryana Heavy Rain: हरियाणा में बारिश ने मचाई तबाही, 3 जिलों में ‘रेड अलर्ट’ नदियां उफान पर, गांवों में घुसा पानी
Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश तबाही मचा रही है. टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदी बारिश की वजह से उफान पर आ रही है. 400 से ज्यादा गांवों में पानी घुस चुका है.
Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का कहर जारी रहा. बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. 6 जिलों में हालात खराब होने से 600 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से हुए हादसों से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश से अंबाला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है. यहां 3 दिन में लगभग 451 एमएम बारिश हो चुकी है जिससे 40 फीसदी हिस्सा जलमग्न है. लोगों को निकालने में सेना की मदद ली जा रही है.
अंबाला में लोगों ने घरों की छतों पर ड़ाला डेरा
अंबाला में लोगों ने घर छतों पर डेरा डाल लिया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. पंचकूला में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. अंबाला के चमन वाटिका स्कूल में फंसी 730 छात्राओं को सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला.
टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदी बारिश से उफान पर
टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदी बारिश की वजह से उफान पर आ रही है. अंबाला में टांगरी नदी किनारे बने घरों में फंसे 400 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. वहीं यमुना से लगे इंद्री के 5 गांवों में पानी भर गया. घग्गर नदी का पानी खतरे के निशान के पहुंचने से 18 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कुरुक्षेत्र में अधिकारियों, पटवारियों और ग्राम सचिवों को फील्ड में उतारा गया है. यमुनानगर के कई गांवों के लोगों को ट्रैक्टर ट्रालियों में सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
लोगों के खाने-पीने का संकट
यमुना सहित सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसकी चपेट में आने से गांव प्रभावित है. लाखों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई है. हजारों लोगों के सामने बिजली-पानी और खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदी का पानी 400 से अधिक गांवों में घुस गया है. पानीपत में भी यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
बारिश की वजह से बिगड़े हालातों की समीक्षा के लिए सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों की बैठक बुलाई. सीएम की तरफ से जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है जरूरत पड़ने पर स्कूलों को बंद किया जा सकता है. सीएम ने जिला उपायुक्तों को बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें खाने और स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने को कहा है. वहीं अभी के लिए अंबाला-जालंधर, अंबाला-हिसार, अंबाला-चंडीगढ़, अंबाला-सहारनपुर, अंबाला-यमुनानगर नेशनल हाईवे, अंबाला-पंचकूला वाया बरवाला हाईवे को बंद कर दिया गया.