Haryana & Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में तेज बारिश हुई दोनों राज्यों के कुछ अन्य इलाकों में भी बारिश हुई. हरियाणा में कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह भी बारिश हुई थी. पिछले एक पखवाड़े से हरियाणा के कई हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में रुक- रुककर मध्यम से भारी बारिश हो रही है. व्यापारियों के अनुसार, बारिश के कारण कुछ सब्जियों की आपूर्ति में कमी आई है जिससे उनकी कीमतें बढ़ गई हैं.


बता दें देश के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बरसात हो रही है. दिल्ली, यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक में  बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है. यहीं नहीं देश के कई हिस्से तो पानी-पानी हो गए हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. बारिश की वजह से जलजमाव होने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है.


यूपी  में भी आफत बनकर बरस रही बारिश
यूपी  में भी इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे राहत की संभावना अभी नहीं है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.


Mohali News: मोहाली में बढ़ी डेंगू की दहशत, 600 पार हुए मामले, जान लें बचाव और इलाज के उपाय


चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, में भारी बारिश के आसार
इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, प्रतापगढ़, सोनभद्र और आस-पास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.


Punjab News: सीएम मान ने लिया जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, निगरानी के लिए किया कैबिनेट पैनल का गठन