Punjab Heavy Rain: पंजाब में बारिश से त्राहिमाम, 50 गांवों को खाली कराने के आदेश, 3 की मौत 1 लापता
Punjab Rain Alert: पंजाब में बाढ़-बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. नदियां उफान पर होने की वजह से बाढ़ का खतरा लगातार मंडरा रहा है. प्रदेश में अब 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Punjab News: पंजाब में मंगलवार की शुरुआत बारिश से राहत के साथ हुई. पिछले चार दिनों की अगर बात करें तो पंजाब में लगातार बारिश हो रही थी. प्रदेश में अब तक तीन लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है. जिसमें से दो लोग रोपड़ के और एक फतेहगढ़ साहिब से है. वहीं रोपड़ से एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. जिसकी अभी तक तलाश जारी है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान राजपुरा, पटियाला, मोहाली और रोपड में हुआ है.
सरकार ने जारी की 33 करोड की ग्रांट
पंजाब सरकार में कैबनिट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि पंजाब सरकार ने बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए 33 करोड की ग्रांट जारी की है. अगर किसी भी जगह पर जरूरत हो तो यह पैसा इस्तेमाल किया जा सकता है. मंत्री जिम्पा ने बताया कि सभी लोगों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. पानी सूखने की स्थिति में ही नुकसान का पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक अरबों रुपए के नुकसान की आशंका है.
50 गांवों को कराया जाएगा खाली
सतलुज दरिया के साथ लगते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में 2 जगह धुस्सी बांध टूट गया. वहीं धुस्सी बांध में 2 जगह बड़ी-बड़ी दरारें आ जाने से कई गावों में पानी घुस गया . NDRF की टीम देर रात से ही लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. सतलुज में बढ़ रहे पानी के खतरे को देखते हुए शाहकोट उपमंडल के बाढ़ प्रभावित 50 गांवों को खाली कराने के लिए अभियान छेड़ा गया है.
सतलुज के किनारे गांवों में बाढ़ का खतरा
हिमाचल प्रदेश में नदियों ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है, नदियों के बढ़े हुए जल स्तर को देखते हुए भाखड़ा बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं, जिसकी वजह से सतलुज नदी में 3 लाख क्यूसेक पानी का बहाव आ गया है. सतलुज के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, गंभीर अपराध के मामले में समझौते के बाद भी रद्द नहीं होगी FIR