Gurugram Lok Sabha Seat: गुरुग्राम सीट से भले ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हो लेकिन यहां गुटबाजी के चलते पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, इस सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव अपनी दावेदारी ठोक रहे थे, वहीं पार्टी ने उनकी जगह यहां से राज बब्बर को टिकट दे दिया. बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से अजय यादव नाराज चल रहे हैं. वहीं अब उनकी नाराजगी को लेकर राज बब्बर ने बयान दिया है. 


मीडिया से बातचीत के दौरान राज बब्बर ने कहा हमारी सरकार आने वाली है और जब मैं यहां से सांसद चुनकर आऊंगा तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि जो गुरुग्राम 65 प्रतिशत रेवेन्यू हरियाणा को देता है, जिसके निगम का बजट पांच हजार करोड़ रुपये है उसके लिए काम करेंगे.


वहीं कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव से नाराजगी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अजय यादव मेरे भाई हैं और इस मामले को हम देख लेंगे. अजय यादव हमारे परिवार का हिस्सा हैं और मेरे भाई मैं जरूर उन्हें मनाने जाऊंगा."


बता दें कि पिछले दिनों गुरुग्राम से टिकट को लेकर कैप्टन अजय और राज बब्बर का नाम चल रहा था और आखिर में राजबब्बर के नाम पर मुहर लगी. वहीं उम्मीदवारी के लिए राज बब्बर का नाम आने पर कैप्टन अजय यादव ने यहां तक कह दिया था कि क्या राज बब्बर ने गुरुग्राम के लिए पसीना बहाया है.


वहीं गुरुग्राम में बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत से चुनौति के सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि चुनौति नहीं है क्योंकि पार्टी ने जिम्मेदारी के साथ मुझे यहां भेजा है. आप गुरुग्राम की जनता से पूछिए दस साल तक जो यहां मंत्री रहे या उससे पहले जो भी सांसद रहे क्या उन्होंने यहां की समस्याओं को हल किया. जिन्होंने सांसद चुनकर भेजा क्या यहां की जनता को उनका अधिकार नहीं मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें


गुरुग्राम लोकसभा सीट से सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने भरा नामांकन, किया जीत का दावा