Raj Kumar Chabbewal News: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि राज कुमार चब्बेवाल को आप लोकसभा चुनाव चुनाव में उतार सकती है.


कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. उन्हें होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को ही आठ लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.


नवजोत सिंह सिद्धू की आई प्रतिक्रिया
राज कुमार चब्बेवाल के पार्टी से इस्तीफे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने शायराना अंदाज में कहा, "कुछ तो रही होंगी उनकी मजबूरियां, यूहीं कोई बेवफा नहीं होता. किरदार का मुश्किल वक्त में ही पता लगता है."


इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का क्या कसूर है. ये लोग पोस्ट के लिए इधर-उधर जा रहे है. वहीं अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पार्टी में नहीं रहे तो उनकी पत्नी परनीत कौर का क्या है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.


कांग्रेस के पूर्व विधायक भी छोड़ चुके है पार्टी
इससे पहले फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं. 9 मार्च को वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, 14 मार्च को उन्हें फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा का टिकट मिल चुका है.


यह भी पढ़ें: Ram Rahim's Parole: राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा सरकार का HC में जवाब, '89 और कैदियों को भी मिला फायदा'