Ajnala Incident: विपक्ष के सवालों से घिरी पंजाब सरकार, अब कांग्रेस नेता राजा वारिंग ने DGP को लिखा पत्र
अजनाला हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में डीजीपी से मांग की गई है कि अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
Punjab News: पंजाब में अजनाला घटना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ घटना को लेकर कार्रवाई ना करने की वजह से लगातार पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार पर सवाल उठाये जा रहे है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने फिर बार फिर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. राजा वारिंग ने अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ पत्र लिखकर पंजाब के डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है.
डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कार्रवाई की मांग को लेकर लिखे गए पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर हुए लिखा है कि अजनाला में पुलिस थाने का घेराव और पुलिसकर्मियों पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. राजा वारिंग ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही ने पंजाब पुलिस के मनोबल को तोड़ कर रख दिया है. उन्होनें कहा कि मैंने पंजाब पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
आपको बता दें कि वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह तूफान को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे इस दौरान पुलिस से उनके समर्थकों की झड़प होने की वजह से 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.
विपक्षी दल कर रहे है कार्रवाई की मांग
अजनाला घटना को लेकर बीजेपी सहित तमाम विपक्षी दलों की तरफ से अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर कार्रवाई करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सरकार की मंशा जाहिर की है. इन सबके बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.