पंजाब के राजीव गांधी राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय के पांचवें वर्ष के छात्र का शव रविवार को पटियाला में भाखड़ा नहर के खनुआरी हेडवर्क्स से बरामद किया गया है. यह छात्र 6 दिन से लापता था और शुक्रवार को इसकी बैचमेट महिला का भी शव इसी जगह से बरामद किया गया था. दोनों दो मई की दोपहर को पटियाला से गायब हो गए थे, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में भाखड़ा एन्क्लेव कॉलोनी में भाखड़ा मुख्य नहर के पास चलते दिखाया गया है. इससे पहले सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त के पद पर तैनात युवक के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.


इस शिकायत में पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटा जो बीए एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र है उसे किसी ने अगवा कर लिया है. हालांकि इस शिकायत में महिला के गायब होने की कोई जानकारी नहीं थी.  इसके बाद मामला दर्ज होने के बाद पसियाना थाने के थाना प्रभारी अंकुरदीप सिंह ने कहा कि युवक के शव की पहचान उसके पिता ने की और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही एसएचओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को कोई शारीरिक चोट नहीं मिली है. वहीं पुलिस विभाग के सूत्रों ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि दोनों गलती से नहर में गिर गए होंगे.


Punjab: बीएसएफ ने पंजाब में मार गिराए पाकिस्तान के ड्रोन, ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम


वहीं पुलिस एक तरफ से आत्मघाती समझौते की संभावना की भी जांच कर रही थी. क्योंकि दोनों दिन के समय नहर में कैसे अगर गलती से वह फिसल गए हैं, मदद के लिए चिल्ला सकते थे और कोई उन्हें बचा भी सकता था. बता दें कि 29 अप्रैल को आरजीएनएलयू के अंतिम छात्रों के लिए एक विदाई समारोह था. युवक के पिता ने पहले कहा था कि उनकी पत्नी ने 1 मई को उनके बेटे को फोन किया था, जिन्होंने कहा था कि वह 2 मई को घर वापस आ जाएगा.