Parkash Singh Badal Health: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर जाना प्रकाश सिंह बादल का हाल, फिर ट्वीट कर कही ये बात
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को शुक्रवार को सांस लेने का तकलीफ के चलते मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन कर बादल का हालचाल जाना है.
Punjab News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल को फोन करके उनके पिता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का हालचाल पूछा. शिअद प्रमुख एवं पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल (95) को सांस लेने में दिक्कत के बाद एक सप्ताह पहले मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुखबीर से फोन पर हुई बातचीत में रक्षा मंत्री सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- श्री सुखबीर बादल से बात की और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का हालचाल पूछा जो अस्पताल में भर्ती हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Spoke to Shri Sukhbir Badal and inquired about the health of former Chief Minister of Punjab, Shri Prakash Singh Badal ji, who is hospitalised. Praying for his good health and speedy recovery.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 22, 2023
शाह ने भी जाना बादल का हाल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को फोन कर उनका हालचाल जाना है. केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो भगवान से प्रकाश सिंह बादल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है.
बादल की हालत स्थिर
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बादल को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
डॉक्टर्स की ओर से प्रकाश सिंह बादल का खास ध्यान रखा जा रहा है. 5 बार पंजाब के सीएम रहे बादल को पिछले साल भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था, उस समय उनको उदर रोग और दमा संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab IAS Officers Transfer: पंजाब में 4 IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट