Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज है. बीजेपी (BJP) नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को निशाने पर लिया है. राजनाथ सिंह ने पंजाब में ड्रग्स के कारोबार और अवैध बालू खनन को लेकर पंजाब की कांग्रेस (Congress) नीत सरकार पर हमला बोला. 


राजनाथ सिंह ने सत्ताधारी पार्टी को चुनौती देते हुए यह खुलासा करने को कहा कि उसने साल 2017 में किए गए चुनावी वादों में से अब तक कितने पूरे किए हैं. राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. पंजाब में ड्रग्स की समस्या खत्म कर देने के आम आदमी पार्टी के दावों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो पार्टी दिल्ली में घर-घर शराब मुहैया करा रही है, वह ऐसा दावा कैसे पूरा कर सकती है.


डेरा बस्सी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पिछले महीने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जो राज्य सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं सुनिश्चित कर सकती, उसे सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. सिंह ने कहा, ''मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था हैं. एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संस्थाओं की रक्षा की जानी चाहिए.''


अमरिंदर सिंह के साथ है गठबंधन


रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ कांग्रेस ने जो किया उसका बदला वे अपने मतों के जरिये लें. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार सत्ता में आई तो अवैध रेत खनन और मादक पदार्थ का कारोबार बंद हो जाएगा.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला करारा हमला, गलत साबित हो चुके दावों को किया शेयर