Punjab: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के आरोपी का परिवार से सपर्क नहीं, जानें- पिता ने क्या बताया?
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की मंगलवार को हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी नितिन फौजी के पिता का बयान सामने आया है.
Punjab News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों में से एक के परिवार ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनका आरोपी से कोई संपर्क नहीं हुआ है. गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर (Jaipur) में उनके घर में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी.
इस मामले में आरोपी नितिन फौजी के पिता ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नौ नवंबर को मेरा बेटा महेंद्रगढ़ में अपनी कार ठीक कराने के लिए गया था. उसी दिन उसने अपनी कार ठीक कराई, लेकिन उस दिन के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है.’’ नितिन के एक सहपाठी ने महेंद्रगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि जब उसे मीडिया से इस घटना के बारे में पता चला तो वह स्तब्ध था और उसे विश्वास नहीं हो रहा था.
पढ़ाई में था अच्छा... बहकावे में आ गया- सहपाठी
नितिन के सहपाठी ने कहा, ‘‘ वह (नितिन) पढ़ाई में बहुत अच्छा था और हम स्कूल में सहपाठी थे....बाद में उसने सेना में शामिल होने का फैसला किया था. नितिन की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था. पता नहीं किसने उसे बहकाया. इस मामले में उसका नाम सामने आने के बाद भी हमें विश्वास नहीं हो रहा है. ’’ नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
गांव वालों को नितिन के अपराध पर नहीं हो रहा भरोसा
महेंद्रगढ़ में नितिन के गांव के कुछ लोगों ने भी कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह इस तरह की हरकत कर सकता है. राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी भी ली. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है.