Rajya Sabha Election 2022: बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, CM खट्टर ने दिए अब BJP ज्वाइन करने के संकेत
हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग ने कांग्रेस का सारा खेल बिगाड़ दिया. बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के पक्ष में वोटिंग नहीं की जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
HR Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. देर रात तक चले शह और मात के खेल में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की है. वहीं नतीजे आने के बाद से बीजेपी खेमे में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. हरियाणा के सीएम खट्टर भी राज्यसभा सदस्यों की जीत की बधाई दी है. खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई को भी सपोर्ट किया है.
बिश्नोई को लेकर सीएम खट्टर ने की ये बात
वहीं बिश्नोई को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि, उन्होंने (कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई) अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर खुलकर वोट किया है. मैं कह सकता हूं कि उन्हें पीएम मोदी की नीतियों और विचारधारा में विश्वास है. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इसके बाद कांग्रेस पार्टी उनके साथ क्या करने जा रही है.” अब यदि वे पार्टी में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है.”
सीएम खट्टर ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि, हरियाणा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों कृष्ण एल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को हार्दिक बधाई. उम्मीदवारों की सफलता लोकतंत्र की जीत है.हमारे महान राष्ट्र के विकास में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं!”
पंवार ने जीत के जताया आभार
वहीं जीत के बाद बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण लाल पंवार ने पार्टी और आला कमान का धन्यावद किया है. पंवार ने कहा कि मैं राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व का शुक्रिया करता हूं. मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को ये मौका दिया है. मैं सर्व अनुसूचित जाति समाज की ओर से बीजेपी नेतृत्व का भी ध्न्यवाद करता हूं.”
गौरतलब है कि हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल की है. बता दें कि पंवार को पंवार को 31, शर्मा को 28 और माकन को 29 मत मिले हैं.
ये भी पढ़ें