Punjab News: पंजाब की दो राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिलना तय है. आम आदमी पार्टी की ओर से मशहूर पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल और समाज सेवी पद्मश्री विक्रमजीत साहनी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. आप के दोनों उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल दे दिया है. चूंकि इनके विरोध में कोई नॉमिनेशन दाखिल नहीं हुआ है इसलिए आप के दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुने जाना तय है.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसी वजह से कोई और पार्टी पंजाब में आप उम्मीदवारों को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है. अब चूंकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो राज्यसभा में आप के हिस्से दो और सीटें आना तय हो गई है.
राज्यसभा में मजबूत हुई आप
इससे पहले भी पंजाब से आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा हुआ है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो गई थीं. उस चुनाव में भी आम आदमी पार्टी सभी पांच सीटें जीतने में कामयाब रही.
अब राज्यसभा में आम आदमी पार्टी संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसद होंगे. आप को सात सांसद पंजाब से मिले हैं, जबकि दिल्ली से उसके तीन सांसद हैं. अब राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों के बोलने का वक्त भी बढ़ जाएगा.
Punjab Police ने किया दावा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हाथ लगे अहम सुराग