Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. हरियाणा कांग्रेस (Congress) की ओर से राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र विधायकों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) शामिल नहीं हुए. पिछले कुछ वक्त से कुलदीप बिश्नोई पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने बागी तेवर अपना रखे हैं.


कांग्रेस ने हरियाणा से दिग्गज नेता अजय माकन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में हुई मीटिंग में पार्टी विधायकों के अलावा राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए.


लेकिन कुलदीप बिश्नोई का मीटिंग में शामिल नहीं होना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि वो कुलदीप बिश्नोई को मनाने में कामयाब हो जाएगी. पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने दावा किया कि वो कुलदीप बिश्नोई के संपर्क में बने हुए हैं.


लगाए जा रहे हैं पार्टी बदलने के कयास


बता दें कि कांग्रेस ने हाल में हरियाणा की पार्टी यूनिट में बड़े बदलाव किए हैं. कुमारी शैलजा के स्थान पर उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. कुलदीप बिश्नोई भी अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल थे. लेकिन हुड्डा विरोधी खेमे का होने की वजह से उन्हें कमान नहीं मिली. पार्टी के इस फैसले के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं.


कुलदीप बिश्नोई कुछ दिन पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद बैकफुट पर मान सरकार, कैबिनेट मीटिंग और विधायकों का ट्रेनिंग सेशन रद्द