Rajya Sabha elections 2022: राज्यसभा सांसदों के मामले में आप कर सकती है इन पार्टियों की बराबरी, जानिए कैसे
पंजाब के विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को हार और आम आदमी पार्टी की जीत के बाद 31 मार्च को राज्यसभा में कांग्रेस एक बार फिर ये झटका लगने जा रहा है. पंजाब की 5 सीटों के चुनाव आप जीतती नजर आएगी.
![Rajya Sabha elections 2022: राज्यसभा सांसदों के मामले में आप कर सकती है इन पार्टियों की बराबरी, जानिए कैसे Rajya Sabha elections 2022: You can match these parties in the case of Rajya Sabha MPs Rajya Sabha elections 2022: राज्यसभा सांसदों के मामले में आप कर सकती है इन पार्टियों की बराबरी, जानिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/71a871ee2f3ced6483bdb8e1f665f35f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha elections: पंजाब (Punjab) के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नतीजों में कांग्रेस (Congress) को हार और आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद 31 मार्च को राज्यसभा (Rajya Sabha ) में कांग्रेस एक बार फिर ये झटका लगने जा रहा है. जहां पंजाब की सभी 5 सीटों के चुनाव आप एक बार फिर जीतती नजर आएगी.
वहीं 13 सीटों में से कांग्रेस अपनी 6 सीट में से सिर्फ 2 सीट कायम रखने में सफल हो सकती है. यदि ऐसा हो गया तो राज्यसभा में बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी के बाद 8 सदस्यों वाली आप सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी.
31 मार्च को होना है राज्यसभा का चुनाव
दरअसल, 31 मार्च को राज्यसभा की 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने राज्य की तीन सीटों के एक साथ और दो सीटों के एक साथ चुनाव कराने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव के ताजा नतीजों के चलते पांचों सीटें आप के खाते में जाती दिख रही है. यहां पर फिलहाल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के पास दो-दो और बीजेपी का एक सीट पर कब्जा है.
Bhagwant Mann की पहल पर अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की तरह पंजाब से भी खत्म होगा भ्रष्टाचार
आप जमा सकती है पांच सीटों पर कब्जा
पंजाब में 3 और 2 सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव हो रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए निर्धारित फामूर्ले के तहत 3 सीटों वाले चुनाव पर एक सीट के लिए 30 विधायकों की जरूरत होगी. जबकि 2 सीट वाले चुनाव में एक सीट जीतने के लिए 40 विधायकों की जरूरत होगी. आप के पास पंजाब में फिलहाल 92 विधायक है. वहीं कांग्रेस के पास महज 18 विधायक है. ऐसे में आप पांचों सीट पर कब्जा जमा सकती है.
13 सीट पर जीत सकती है बीजेपी
वहीं राज्यसभा की सीटों के लिए अन्य राज्यों में होने जा रहे चुनाव में 13 सीटों पर बीजेपी की जीत हो सकती है. असम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत रही है. जबकि पंजाब की एक सीट हाथ से निकल रही है. इस तरह से बीजेपी को कुल 2 सीट का फायदा होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस के हाथ से पंजाब की 2 असम और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट का नुकसान हो रहा है. जबकि केरल व असम में एक-एक सीट बचा सकती है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)