Himachal Politics News: राज्य के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा. फिलहाल राज्य में इस साल दिसंबर के अंत तक चुनाव होने की संभावना है. एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं मंडी शहर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत किया.


सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'राज्य की राजनीति में तीसरी पार्टी के उभरने की कोई संभावना नहीं है. आम आदमी पार्टी AAP केवल मीडिया के माध्यम से प्रचार कर रही है, जबकि राज्य में इसकी कोई  खास पकड़ नहीं हैं. अगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत का पूरा भरोसा है. इस बार लक्ष्य 50 से अधिक सीटें जीतने का है.


कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पतन की ओर है. सिकंदर कुमार ने आगे कहा, "यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है जहां एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक बढ़ई का बेटा मुख्यमंत्री हो सकता है."


सांसद ने भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनकर राज्यसभा में पूरे अनुसूचित जाति समुदाय का प्रतिनिधित्व दिया है. “यह गर्व की बात है कि SC जाति से संबंध रखने वाला व्यक्ति इस स्तर तक बढ़ा है. यह केवल सबका साथ सबका विकास का उध्देश्य रखने वाली भाजपा पार्टी में ही संभव है."


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh का पहला नेशनल पार्क जहां पाई जाती हैं पक्षियों की 200 प्रजातियां, जानिए और क्या है खासियत


Road Accident: बिहार के नवादा और सहरसा में देर रात हादसा, अलग-अलग घटना में 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल