Kaithal News: राहुल गांधी के समर्थन में आए किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- 'देश का लोकतंत्र खतरे में है'
Kaithal News: कैथल जिले के गांव शिमला पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. टिकैत ने कहा कि धीरे-धीरे सभी पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
Haryana News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को हरियाणा के कैथल पहुंचे. इस दौरान कैथल जिले के गांव शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने मोदी सरकार पर हमला बोला. टिकैत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर लोकतंत्र की हत्या की गई है. देश में लोकतंत्र खतरे में है. टिकैत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सत्ता निष्पक्ष ना होकर भेदभावपूर्ण कार्यवाही करें तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए.
‘जिसके साथ गलत होगा हम उसके साथ’
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि धीरे-धीरे सभी पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. टिकैत ने राहुल गांधी मामले पर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि जिसके साथ गलत होगा हम उसके साथ खड़े है. वहीं टिकैत ने कहा कि देश के लोकतंत्र को खतरे में देखते हुए सभी पार्टियों को संयुक्त किसान मोर्चे की तरह संयुक्त राजनैतिक मोर्चा बनाना चाहिए.
संयुक्त संगठन और खाप-पंचायतों के गठन का आह्वान
टिकैत ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पार्टी इकाइयों की तरह उनको समर्थन करने वाली खाप-पंचायतें और अलग-अलग जातियों के संगठन खड़ा कर समाज को लड़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वो समाज को आपस में लड़ाकर राज करने का वहम दिल से निकाल दें. देश की 36 बिरादरी अपने हकों के लिए लड़ना जानती है. टिकैत ने सभी वर्गों से जाति विशेष की जगह संयुक्त रूप से संगठन और खाप-पंचायतों का गठन करने का आह्वान किया.
मुआवजे की मांग
किसान नेता राकेश टिकैत ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. टिकैत ने कहा फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से खिलवाड़ किया जा रहा है.