Farmer Protest: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का पंजाब में जोरदार स्वागत हुआ है. चंडीगढ़ के मटका चौक पर राकेश टिकैत का स्वागत करने के लिए हजारों लोग पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से दावा किया गया कि एक साथ रहने की वजह से किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अहम लड़ाई को जीत पाए.


पंजाब में बाबाजी के नाम से मशहूर लभ सिंह ने भी चंडीगढ़ के मटका चौक पर राकेश टिकैत का स्वागत किया. किसानों ने अपनी जीत का जश्न मनाने से पहले उन लोगों को याद किया जिन्होंने इस आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई. चंडीगढ़ के मटका चौक पर किसानों ने डीजे का इंतजाम किया था और वहां पहुंचे लोग डांस करते हुए हुए भी नज़र आए.


किसान नेताओं की ओर से अपनी जीत का राज भी खोला गया है. किसान नेताओं ने कहा, ''इस आंदोलन की वजह से हमें प्यार और एकता के साथ रहने का सबक मिला है. हमें मालूम चला है कि भाईचारा और एकता कैसे संघर्ष के दौरान सबसे महत्वपूर्ण है.''


पंजाब पहुंचे हैं किसान नेता


बाबा लभ सिंह ने कहा,''आज आप जो देख रहे हैं वो खुशी जीत की है. हमारे लोग आपस में कितना प्यार करते हैं यह साफतौर पर दिख रहा है. हमने एक निर्णायक जीत हासिल की है और उसकी खुशी यहां मौजूद लोगों को में साफतौर पर देखी जा सकती है.''


बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को स्वीकार किए जाने के बाद आंदोलन को खत्म करने का एलान किया था. आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसान फिलहाल पंजाब में हैं और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जाकर माथा टेकेंगे.


Farmer Protest: किसानों पर दर्ज कौन से केस तुरंत होंगे वापस? सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया आदेश