Haryana: हरियाणा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, MSP कानून लागू नहीं हुआ तो फिर होगा किसान आंदोलन
हरियाणा के टोहाना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर काम में मोदी का गुणगान करने वाली बीजेपी एमएसपी कानून भी मोदी का नाम जोड़कर लागू कर दें.
![Haryana: हरियाणा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, MSP कानून लागू नहीं हुआ तो फिर होगा किसान आंदोलन Rakesh Tikait's big statement in Haryana, if MSP law is not implemented then there will be farmer's movement Haryana: हरियाणा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, MSP कानून लागू नहीं हुआ तो फिर होगा किसान आंदोलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/e7817702b1d67b93e60e2df0ce40db641693126675609743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: देश के किसान एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर जा सकते है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इसको लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी लागू नहीं करती तो देश में एक बार फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए टिकैत ने कहा कि बीजेपी हर काम में मोदी का नाम लेती है. चंद्रयान लैंडिंग पर भी मोदी का गुणगान किया गया. तो फिर एमएसपी कानून में भी मोदी का नाम जोड़कर उसे लागू कर दिया जाना चाहिए.
‘पक्का मोर्चा स्थल पर पहुंचे टिकैत’
आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत आज टोहाना में पक्का मोर्चा स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मिलकर बातचीत की. देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर रेल गाड़ियों का ठहराव न होने पर टोहाना के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि कोरानो के बाद से देश के कई रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का ठहराव नहीं होता. जिससे लोगों परेशान है. मजबूरन उन्हें रेलवे ट्रेक पर आकर बैठना पड़ा है.
‘पंजाब CM और राज्यपाल विवाद पर भी बोले टिकैत’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच चल रहे विवाद को लेकर किसान नेता टिकैत ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं, वहां बीजेपी ऐसे काम करती है. वो सभी विपक्षी दलों से कहना चाहते है कि वो एकजुट होकर बीजेपी की इस नीति का विरोध करें. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं वहां बीजेपी ऐसे दबाव बनाने का काम करती है.
‘ब्रजमंडल यात्रा को लेकर भी बोले टिकैत’
वहीं नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को अनुमति नहीं दिए जाने पर टिकैत ने कहा कि किसी भी धर्म से जुड़े लोगों द्वारा यात्रा निकालना गलत नहीं है, उन्होंने यात्रा को परमिशन ना देने के फैसले को सही ठहराया और सीएम मनोहर लाल खट्टर के फैसले का स्वागत किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)