Raksha Bandhan: रक्षाबंधन को लेकर हरियाणा की सरकार ने महिलाओं को लेकर बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का एलान किया है. हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले भी हरियाणा में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को राज्य की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है.


मुख्यमंत्री कार्यलाय ने ट्वीट किया, "हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी."






इस बार 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ये त्योहार भाई-बहन के बीच के प्रेम को दर्शाता है. हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भाई-बहन को सालभर रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन अपने भाई की कलाई पर बहन  रक्षा सूत्र बांधती हैं और सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई सदा अपने बहन की रक्षा करने का वादा करता है. इतिहास में भी रक्षाबंधन की कई कहानियों का वर्णन है. मेवाड़ की महारानी कर्मावती ने मुगल राजा हुमायूं को राखी भेजकर रक्षा-याचना की थी. मुस्लिम होते हुए भी हुमायूं ने उस राखी की लाज रखी और कर्मावती को बहन का दर्जा देकर उसकी रक्षा की.


Amritsar: अमृतसर से शारजाह जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 31 जुलाई को भरेगी आखिरी उड़ान, अब केवल तीन दिन ही शारजाह जा सकेंगे यात्री


Palwal News: शराबी पति ने पहले पत्नी-बेटी को चाकू और बेटे को गोली मारी, फिर कर ली आत्महत्या