Ram Mandir Inauguration: इस महीने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसमें शामिल होने, ना होने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके अंदर बसते हैं, भगवान राम हम सभी के हैं. राम मंदिर जाने के लिए किसी निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती. हम बिना निमंत्रण के ही अयोध्या जाएंगे, मैं पहले भी अयोध्या जा चुका हूं, मैंने पहले भी रामलला के दर्शन किए हैं. भगवान राम सबहीं के हैं, किसी एक के नहीं. 


'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर भी बोले हुड्डा
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा राहुल गांधी को मणिपुर से शुरू होने जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने देश की प्रगति के साथ सभी को साथ लेकर चलने की विचारधारा के लिए लड़ने के लिए बहुत मेहनत की है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल पहले संस्करण के बाद, इस यात्रा का दूसरा चरण आज मणिपुर से शुरू होने जा रहा है. यह केवल यही बताता है कि राहुल गांधी पीछे नहीं हटने वाले हैं. हम सब उनके साथ है. 



‘दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी गाड़ी पर लगाया स्टीकर’  
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने  अपनी गाड़ी पर स्टीकर लगाते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. जिसपर उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा शुरू देशव्यापी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के स्टीकर अभियान में 'न्याय योद्धा' बनकर शामिल हुआ. आइए संकल्प लीजिए और आप भी इस अभियान में शामिल होकर 'न्याय योद्धा' बनें. हमारे नेता राहुल गांधी आज मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का उद्घोष कर रहे हैं. हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस यात्रा का संदेश देश के कोने-कोने में पहुंचाए. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली दल का बड़ा एलान, विधानसभा-लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षित की 33 प्रतिशत सीट