Ram Rahim News: गौ सेवा करना चाहता है यौन शोषण का आरोपी राम रहीम, हरियाणा सरकार को भेजा ये प्रस्ताव
Sirsa News: यौन शोषण के आरोपी राम रहीम की ओर से गौ सेवा करने की पेशकश की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक इस बात का खुलासा हुआ है.
![Ram Rahim News: गौ सेवा करना चाहता है यौन शोषण का आरोपी राम रहीम, हरियाणा सरकार को भेजा ये प्रस्ताव Ram Rahim accused of sexual exploitation wants to serve cows, Sent this proposal to Haryana Government Ram Rahim News: गौ सेवा करना चाहता है यौन शोषण का आरोपी राम रहीम, हरियाणा सरकार को भेजा ये प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/979cb89a655d4652f4804bdd58d81f381695616721629743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. बीते 25 अगस्त को उसकी सजा को 6 साल पूरे हुए है. राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा है. यौन शोषण का आरोपी राम रहीम अब गौ सेवा करना चाहता है. इसके लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा की तरफ से हरियाणा सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें डेरा सच्चा सौदा की तरफ से प्रदेश को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग करने की पेशकश की गई है.
मुख्यमंत्री की बैठक में हुआ खुलासा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक में राम रहीम के इस प्रस्ताव का खुलासा हुआ है. सीएम खट्टर प्रदेश को लावारिस पशु मुक्त करने के लिए गौ सेवा आयोग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान सीएम को बताया गया है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा भी हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग करने की पेशकश कर रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
गौवंश रखने वाली गौशालाओं को दी जाएगी विशेष ग्रांट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक में कहा कि पंचायती जमीन पर गौशाला चलाने की इच्छुक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से समझौता किया जाएगा. जो गौशालाएं गौवंश रखने की पेशकश करेंगी उन्हें विशेष ग्रांट दी जाएगी. सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी तरफ से केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर अपील की जाएगी कि सभी राज्यों को पशुओं की टैगिंग करवाने का निर्देश दिया जाए. वहीं हरियाणा में पहले चरण में हिसार, सिरसा, भिवानी, गुरुग्राम, करनाल और पानीपत जिले में लावारिस पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
राम रहीम को 7 बार मिल चुकी है पैरोल
आपको बता दे कि राम रहीम बीती 20 अगस्त को ही एक माह की पैरोल पूरी कर वापस जेल गया है. अब तक राम रहीम को 7 बार पैरोल मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'पंजाब इनकम से नहीं कर्ज से चल रहा', अब पंजाब सरकार के मंत्री ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)