राम रहीम गुरमीत को मिली 21 दिन की फरलो, दर्शन के लिए पहुंचे अनुयायियों को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने
अनुयायी इस 21 दिन की फरलो मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह बाबा के दर्शन करने आए हैं. अगर वह गाड़ी के भी दर्शन कर पाएं तो धन्य हो जाएंगे.
Punjab News: राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. इस सूचना के बाद अनुयायियों में उनके दर्शन करने की इच्छा जाग उठी है. जिसके चलते एक परिवार तो रोहतक जेल के पास तक पहुंच गया. उन्हें देखते ही पुलिस के पसीने छूट गए. लेकिन उन अनुयायियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया.
वहीं अनुयायी इस 21 दिन की फरलो मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह बाबा के दर्शन करने आए हैं. अगर वह गाड़ी के भी दर्शन कर पाएं तो धन्य हो जाएंगे. वहीं अनुयायियों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बतादें साध्वी यौन शोषण और रणजीत सिंह हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम गुरमीत को 21 दिन की फरलो मिल गई. वहीं उनके अनुयायी रोहतक जेल के पास ना पहुंच जाएं इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. रोहतक जेल की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मी तैनात हो गए.
वहीं इस बीच कैथल के पुंडरी से एक परिवार राम रहीम गुरमीत के दर्शन करने के लिए जेल के पास पहुंच गया. जिसके चलते पुलिस के पसीने छूट गए. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया. इन लोगों का कहना है कि फरलो की सूचना मिलने के बाद भी यहां पर पहुंचे हैं और राम रहीम गुरमीत के दर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी के भी दर्शन हो गए तो भी धन्य हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के भाषण से ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ की वापसी, इस शब्द की शुरुआत किस यूनिवर्सिटी से हुई थी?