Punjab News: रेप और हत्या के आरोप में दोषी पाए जा चुके डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को राहत मिली है. 2015 के बेअदबी मामले में राम रहीम की पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी होगी. राम रहीम (Ram Rahim) की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत दे दी. फिलहाल राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं.


राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने की इजाजत मिलना पंजाब सरकार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. सामने आई जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस अब राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब में नहीं से जा सकती है. 


हालांकि इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम के मामले में पूरे ऑर्डर की कॉपी को जारी नहीं किया है. लेकिन इससे पहले कोर्ट में पंजाब सरकार के वकील और राम रहीम के वकील के बीच बहस देखने को मिली. 


सोमवार को होगी सुनवाई


राम रहीम की ओर से एडवोकेट कनिका आहूजा कोर्ट में पेश हुईं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कनिका ने कहा कि रोहतक की सुनारिया जेल में बेअदबी के केस में एक केस में एसआईटी को राम रहीम से पूछताछ की छूट दी गई थी. राम रहीम फिजिकली पंजाब जाकर 2015 के बेअदबी मामले में पेश नहीं होना चाहता है. राम रहीम ने इसके लिए अपनी जान को खतरा होने का हवाला दिया है. 


बता दें कि पिछले साल से पंजाब पुलिस राम रहीम पर 2015 के बेअदबी मामले में शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक राम रहीम इस मामले में बचा हुआ है. सोमवार को हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई करने वाला है.


Navjot Singh Sidhu पर गिर सकती है गाज, पंजाब कांग्रेस प्रभारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सोनिया गांधी को लिखा लेटर