Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की 50 दिन की पैरौल खत्म हो चुकी है. आज शाम को राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में फिर सरेंडर करना होगा. हनीप्रीत राम रहीम को जेल छोड़ने के लिए लिए जाएगी. वहीं डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम रोहतक पहुंचेगी. फिलहाल राम रहीम अभी उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में है. राम रहीम को सजा के दौरान अब तक 9 बार पैरोल मिल चुकी है.


साध्वी से यौन शोषण और हत्या का है आरोप
डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी के यौन शोषण के मामले में साल 2017 में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा छत्रपति हत्याकांड में भी डेरा प्रमुख को सजा सुनाई गई है. 19 जनवरी को सरकार की तरफ से राम रहीम की पैरोल की अर्जी स्वीकार की गई थी. 


राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल
• 24 अक्टूबर साल 2020 में एक दिन की पैरोल
• 21 मई 2021 में एक दिन की पैरोल
• 7 फरवरी 2022 में 21 दिन की पैरोल 
• साल 2022 के जून महीने में एक महीने की पैरोल
• साल 2022 के अक्टूबर महीने में- 40 दिन की पैरोल
• 21 जनवरी 2023 को 40 दिन की पैरोल
• 20 जुलाई 2023 को 30 दिन की पैरोल
• साल 2023 के नवंबर में 21 दिन की पैरोल  
• 19 जनवरी 2024 में 50 दिन की पैरोल


बार-बार पैरोल देने पर खड़ा हुआ विवाद
राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर एसजीपीसी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की तरफ से हरियाणा सरकार से पूछा गया कि कितने कैदियों को इस तरह की पैरोल दी गई सरकार उनकी लिस्ट कोर्ट में पेश करें. इसके साथ ही कोर्ट ने राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर नाराजगी भी जताई थी. हरियाणा सरकार को एक हलफनाम प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. अब मामले पर अगली सुनवाई 11 मार्च को होनी है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'दर-दर पे जाकर दुआ...' दुष्यंत चौटाला शायराना अंदाज में किस पर साध रहे निशाना?