Punjab News: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. हालांकि रमेश बिधूड़ी के बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी से कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है. लेकिन विपक्ष दलों के नेताओं का हमला अभी कम नहीं हुआ है. पंजाब से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. 


‘यह हमारी भारतीय आत्मा पर हमला है’
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कितनी शर्म की बात है. यह हमारी भारतीय आत्मा पर हमला है. यह बाबा साहब अंबेडकर जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी और कई महान सांसदों का घर है, गुंडों का नहीं. क्या नए संसद भवन के पीछे बीजेपी का यही सपना था?


सांसद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
वहीं पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पवित्र संसद की नई इमारत, पवित्र संघोल, महिला आरक्षण विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने पर दोनों दलों के नेताओं और भाजपा सांसदों के जोशीले समर्थन भाषण रमेश बिधूड़ी के संबोधन के दौरान जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया वह संसद के शिष्टाचार के खिलाफ है. ऐसे शब्द अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उनकी नफरत को और उजागर करते हैं. यदि वास्तव में बीजेपी जिसकी विचारधारा हर भारतीय को समान मान-सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है तो ऐसे सांसद को तुरंत अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, 21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी. इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पीएम मोदी के योगदान को लेकर बोल रहे थे, इसपर बीएसपी सांसद दानिश अली असहमति जताई तो सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपा खो दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab Drugs Case: ड्रग्स मामले में फरार AIG राजजीत सिंह को तलाशने में नाकाम रही पंजाब STF, गिरफ्तारी हुई तो खुलेगा कई राजों से पर्दा