Ramkaran Kala Joins Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जननायक पार्टी को झटकों पर झटके लग रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में पार्टी के दस में से पांच विधायक जेजेपी का साथ छोड़कर दूसरे दलों में चले गए हैं. इस बीच आज एक और विधायक ने पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बुधवार (21 अगस्त) को जेजेपी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल हो गए.


हरियाणा के शाहबाद से विधायक विधायक रामकरण काला ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की. बता दें कि अब तक बीजेपी-जेजेपी के 40 बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इन नेताओं में में ज्यादातर पूर्व विधायक हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी के दस में से पांच विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.


हाल ही में कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में सैकड़ों भाजपा और एलजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में लोक जनशक्ति पार्टी (युवा मोर्चा) की राष्ट्रीय सचिव सुपार्श्व जैन और शिक्षा समिति (कैथल) की संचालिका प्रज्ञा पाशा जैन शामिल थी। भाजपा के शहरी मंडल उपाध्यक्ष नवनीत (टोनी) भंडूला और आईटी सेल शहरी के प्रमुख कृष्ण शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा था.






इससे पहले सोमवार (19 अगस्त) को हरियाणा के गुहला से जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उन्होंने पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. ईश्वर सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर जेजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था.


ये भी पढ़ें


रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? कहा- 'पार्टी जो...'