Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक पार्टी के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. इस बीच खबर है कि जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सोशल मीडिया पर खुद ही इस बारे में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने इस्तीफे की चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, ''होइहि सोइ जो राम रचि राखा. नरवाना परिवार के लिए संघर्ष सदा जारी रहेगा.''
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफे को लेकर लिखी चिट्ठी
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को इस्तीफे को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, ''मैं रामनिवास सुरजाखेड़ा, विधायक हल्का नरवाना आप से अनुरोध करता हूं कि पार्टी में पिछले दो सालों से हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत रही हैं, जिससे मैं व्यथित होकर आज जननायक जनता पार्टी के सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.''
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने स्पीकर को भी पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये चिट्ठी भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि वो अपनी सीट से विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी के 4 विधायक पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. रामनिवास सुरजाखेड़ा को मिलाकर अब तक 5 विधायक जेजेपी छोड़ चुके हैं. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला ने 21 अगस्त को कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
बता दें कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. वहीं, 4 अक्टूबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? ओपिनियन पोल में अब तक का सबसे चौंकाने वाला दावा