JJP को झटका देने वाले रामनिवास सूरजाखेड़ा का बड़ा फैसला, हरियाणा चुनाव से पहले BJP में होंगे शामिल
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होंगे और राजनीतिक उठापटक बढ़ रही है. जेजेपी के रामनिवास सुरजाखेड़ा 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
![JJP को झटका देने वाले रामनिवास सूरजाखेड़ा का बड़ा फैसला, हरियाणा चुनाव से पहले BJP में होंगे शामिल Ramniwas Surjakhera to Join BJP After Resigning from JJP Ahead of Haryana Assembly Election 2024 JJP को झटका देने वाले रामनिवास सूरजाखेड़ा का बड़ा फैसला, हरियाणा चुनाव से पहले BJP में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/29edbc6e3756bcea230addd79c1e19111724563164139584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव साल 2024 के अक्टूबर में संपन्न कराए जाएंगे. इससे पहले राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल मची हुई है. दो दिन पहले ही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका देने वाले रामनिवास सुरजाखेड़ा अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता दिख रहा है.
रामनिवास सुरजाखेड़ा रविवार (25 अगस्त) की शाम करीब 4.00 बजे बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की अगुआई में सुरजाखेड़ा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
जानकारी के लिए बता दें, जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखड़ा ने बीते गुरुवार (22 अगस्त) को जेजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडया पर लिखा था, "होइहि सोइ जो राम रचि राखा."
JJP से इस्तीफा देकर BJP और कांग्रेस जा रहे नेता
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. ये नेता बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर जा रहे हैं. जेजेपी से पहले ही इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला ने 21 अगस्त को कांग्रेस जॉइन कर ली थी. अब रामनिवास सुरजाखेड़ा बीजेपी का हाथ थामने जा रहे हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में इलेक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है. हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर नए विधायक चुनने के लिए 1 अक्टूबर 2024 को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को मतों की गणना होगी और राज्य को नई सरकार मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में वोटिंग डेट बदलने की मांग पर दुष्यंत चौटाला का बयान, BJP के लिए कर दी ये भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)