Punjab News: बीजेपी में शामिल होते ही राणा गुरमीत सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पंजाब को सिर्फ पीएम मोदी बचा सकते हैं
Punjab News: राणा गुरमीत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. गुरमीत सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी ( Rana Gurmit Singh Sodhi) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गुरमीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) की आंतरिक कलह ने राज्य में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पंजाब के फायदे के लिए वो बीजेपी में शामिल हुए हैं.
गुरमीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. पूर्व मंत्री ने कहा, ''पिछले सात साल में पीएम मोदी ने देश का बहुत विकास किया है. बीजेपी और पीएम मोदी ही पंजाब को बचा सकते हैं. पंजाब के फायदे के लिए मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.''
गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी सेक्यूलर छवि खो दी है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी अपनी सेक्यूलर छवि को खो चुकी है. कांग्रेस ने पंजाब को दांव पर लगा दिया है. कांग्रेस की आंतरिक कलह की वजह से पंजाब में बेहद खतरनाक स्थिति पैदा हो चुकी है.''
कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी हैं सोढी
बता दें कि गुरमीत सिंह को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में गुरमीत सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल था. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद गुरमीत सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया.
गुरमीत सिंह पंजाब की गुरु हर सहाए विधानसभा सीट से विधायक हैं. गुरमीत सिंह सोढी की गिनती पंजाब के दिग्गज नेताओं में होती है. गुरमीत सिंह सोढी 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल का आरोप- बेअदबी के मामलों पर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस सरकार