ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- 'ब्लैक डे, कौन है जिसे...'
कुश्ती की खिलाड़ी विनेश फोगाट की अयोग्यता पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कौन है जिसे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई? किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ?
![ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- 'ब्लैक डे, कौन है जिसे...' Randeep Singh Surjewala reaction on vinesh phogat disqualification in olympics 2024 ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- 'ब्लैक डे, कौन है जिसे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/559d384b1498b9506d543288b924552b1723017429950124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Disqualified: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक भारतीय कोच ने कहा कि सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस दिल तोड़ने वाली खबर के बाद कई नेताओं ने साजिश की तरफ इशारा किया है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं, खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है. ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है, पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया, फिर भाजपाईयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पुलिस से घिसटवाया, फिर मोदी सरकार ने इस बेटी पर FIR दर्ज करवाया.''
विनेश ने शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया- रणदीप सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा, ''विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया, पेरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानो को हराया व देश का तिरंगा लहराया, पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया.''
उन्होंने पूछा, ''कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ? किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ? किसने किया ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल ? किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश?
हरियाणा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, ''...पर जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा उसके साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मैडल विनर है. षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा, चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे. विनेश, देश कह रहा है…खूब लड़ी मर्दानी वो तो, भारत की बिटिया रानी है.''
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज (बुधवार, 7 अगस्त) देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था.
ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर सांसद राजा वडिंग का बड़ा बयान, 'आज जो झटका लगा है...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)