Punjab News: कांग्रेस (Congress) सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने मध्य प्रदेश के सीएम  शिवराज  सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के ट्वीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर दोनों के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, ''बीजेपी में होड़ लगी है. मेरा झूठ, सबसे मजबूत''


दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि अब बढ़ा दी है. इसी को लेकर उन्होंने 'एक्स' पर भी घोषणा की है. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार मुफ्त की आदत लगाने की जगह काम करने वाले व्यक्तियों का हुनर निखार कर उनका विकास कर रही है. रणदीप सुरजेवाला ने इन्हीं दो ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर तंज किया, ''बीजेपी के दो मुख्यमंत्री. अपने अपने झूठ से एक दूसरे पर हमला बोलते हुए. बीजेपी में होड़ लगी है. मेरा झूठ, सबसे मजबूत''



एमपी में बिखर रही बीजेपी- सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने तो रविवार को यह दावा भी किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी बिखर रही है. और शिवराज सिंह चौहान पैनिक मोड में हैं. सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा कर रहे हैं. जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों वो 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है. उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकाल  रूपी मध्य प्रदेश जनता भी देगी.''


सीएम शिवराज की इस घोषणा पर सुरजेवाला का तंज
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली 1000 रुपये की राशि बढ़ा दी है और अब अक्टूबर महीने से 1250 रुपये महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे. सीएम शिवराज ने यह वादा भी किया है कि आगे यह राशि 3000 रुपये प्रति महीने कर दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-  Punjab: सुखबीर सिंह बादल के काफिले को रोकने की कोशिश, अकाली दल कार्यकर्ताओं और भारतीय नौजवान सभा के सदस्यों में झड़प