Randeep Surjewala News: रणदीप सुरजेवाला पर हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप, BJP ने घेरा तो दी सफाई
Randeep Surjewala Objectionable Remarks: अमित मालवीय ने कहा कि कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.
Randeep Surjewala Video: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस महिलाओं से नफरत करती है. बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस सांसद सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए अभिनेत्री-नेता के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
अमित मालवीय ने कहा कि कहा, 'कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.'' उन्होंने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा, 'यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है.'' हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. हालांकि, अभी यह नहीं पता चला कि यह वीडियो कब का है.
कंगना रनौत ने साधा निशाना
वहीं अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला का वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं."
बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है।
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 3, 2024
महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं। pic.twitter.com/uu7HICrn1v
इसके अलावा सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि रणदीप सुरजेवाल ने हेमा मालिनी के लिए आपत्तिजनक और अपशब्द का इस्तेमाल किया. कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखकर कांग्रेस कितने निम्न स्तर को जाने को तैयार है.
इसके बाद रणदीप सुरजेवाला की ओर से भी प्रतिक्रिया देते हुए सफाई दी गई है. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं और भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके. पूरा वीडियो सुनिए - मैंने कहा "हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं. क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी."
भाजपा की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 4, 2024
पूरा वीडियो सुनिए - मैंने कहा "हम तो… pic.twitter.com/hEtJYaswzE
फिलहाल इस मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर हमलावर है, लेकिन सफाई आने के बाद अब ये विवाद समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Parampal Kaur Sidhu Resigns: IAS अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने दिया इस्तीफा, क्या BJP के टिकट पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?