Haryana News: हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि नूंह में फैली हिंसा बीजेपी और जेजेपी सरकार की साजिश का हिस्सा है. सुरजेवाला ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठी रही. 


‘नूंह एसपी को छुट्टी पर क्यों भेजा?’


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नूंह के एसपी को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि हिंसा वाले दिन नूंह एसपी को छुट्टी पर क्यों भेजा गया था? इससे पहले सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि, 'नूंह, मेवात, मानेसर व गुरुग्राम से आ रही हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी. ये सीधे सीधे कानून व्यवस्था का फेल्यर है, खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है. भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चैन झुलसाया जा रहा है.'



हरियाणा के इतिहास में काला दिन


सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि आजादी के 75 साल में पहली बार हरियाणा की धार्मिक दंगों की भेंट चढ़ाने की साजिश हो रही है. ये शान्तिप्रिय हरियाणा के इतिहास में काला दिन है. हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाती से हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. खुद मुख्यमंत्री खट्टर को आगे बढ़ कानून व्यवस्था स्थापित करने व शांति बनाने का कार्य करना चाहिए. CM खट्टर जी को जानना चाहिए कि ये वक्त हाथ धर कर बैठने का नहीं. वक्त की मांग है कि CM आगे आयें, सभी पक्षों से वार्तालाप करें, शांति बनाएँ, दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें तथा स्तिथि को समझ राजधर्म निभाए. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा में अबतक 6 की मौत, 116 गिरफ्तार, CM बोले- चप्पे-चप्पे पर पुलिस रख रही पैनी नजर