Mansi Lather News: हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे के लजवाना कलां गांव की रहने वाली मानसी लाठर ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया है. जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 कुश्ती चैंपियनशिप में मानसी ने अपनी प्रतिद्विंदी खिलाड़ी को कड़ी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है. मानसी इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. हरियाणा की बेटी की जीत पर राजनीतिक पार्टियों के नेता भी उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के.


सुरजेवाला ने आगे लिखा, "जॉर्डन के ओमान में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के जींद के लजवाना कलां गांव की हमारी लाडली मानसी लाठर ने अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच गोल्ड जीत लिया है. बहुत बहुत बधाई. मानसी के साथ साथ देश को गौरवान्वित करने वाली बेटियां अदिति कुमारी,नेहा, पुलकित ने भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. सबको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं."


सीएम नायब सिंह सैनी ने भी दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मानसी लाठर को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. U17 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बेटी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.


सुनीता दुग्गल ने क्या कहा?
सिरसा से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल ने भी मानसी लाठर को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. U17 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बेटी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस और BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें! AAP-JJP का होगा गठबंधन? संदीप पाठक और दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा