Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की अटकलों का दौर पिछले दो हफ्ते से चल रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. लेकिन कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सुरजेवाला ने हालांकि कहा है कि इसे लेकर भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए क्योंकि ऐसा होना पार्टी हित में नहीं है.


सुरजेवाला की यह टिप्पणी कांग्रेस आलाकमान के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की तैयारियों में जुटे होने की खबरों के बीच आई है. मौजूदा समय में कुमारी शैलजा कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं.


हरियाणा में पार्टी में संभावित फेरबदल से जुड़े सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते मुझे इस बात की भी चिंता है कि कहीं भ्रम की स्थिति न हो जाए. यह संगठन के हितों के खिलाफ है. मुझे यकीन है कि सोनिया गांधी जी जल्द ही स्थिति साफ कर देंगी और यह केवल कुछ दिनों की बात है.''


इस बात पर फंसा हुआ है पेंच


बता दें कि बीते दो हफ्ते से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार हरियाणा के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इन्हीं मुलाकातों की वजह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव होने के कयास लगाए जाने लगे.


ऐसा माना जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान लेने के लिए लगातार हाईकमान पर दबाव बनाए हुए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के सामने पेंच इस बात पर फंसा हुआ है कि अगर हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो फिर विधायक दल के नेता की कमान किसको दी जाए.


Punjab में जुगाड़ रेहडियों पर नहीं लगेगा बैन, भगवंत मान की सरकार ने वापस लिया अपना फैसला