Haryana Politics: 'कट-कॉपी-पेस्ट' करके हरियाणा में एक और 'पेपर लीक'? सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
ग्रुप-C की मुख्य परीक्षा में 41 सवाल दोहराने के मामले पर अब सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
![Haryana Politics: 'कट-कॉपी-पेस्ट' करके हरियाणा में एक और 'पेपर लीक'? सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना Randeep Surjewala target Khattar government on the matter of repeating 41 questions in the CET exam Haryana Politics: 'कट-कॉपी-पेस्ट' करके हरियाणा में एक और 'पेपर लीक'? सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/a7485c35c00a1297f5da6a80383914d01691641114093623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ग्रुप-सी के स्क्रीनिंग टेस्ट में 41 प्रश्न ग्रुप-57 के पेपर में दोहराने के मामले पर अब सरकार घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है.
'BJP-JJP का आजमाया हुआ तरीका'
अपनी पोस्ट में सुरजेवाला ने लिखा, 'हरियाणा में एक और “पेपर लीक घोटाला! ग्रुप 57 के 6 अगस्त, 2023 को पेपर हुए, तथा ग्रुप 56 के 7 अगस्त, 2023 को पेपर हुए, तो कुल 100 में से ग्रुप 57 के पेपर के 41 सवाल अगले दिन ग्रुप 56 में भी दोहराए गये हैं. यानी “कट-कॉपी-पेस्ट” करके “पेपर लीक” करने का भाजपा-जजपा का आज़माया हुआ तरीक़ा फिर दोहराया गया.'
हरियाणा में एक और “पेपर लीक घोटाला” !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 9, 2023 [/tw]
ग्रुप 57 के 6 अगस्त, 2023 को पेपर हुए,तथा ग्रुप 56 के 7 अगस्त, 2023 को पेपर हुए, तो कुल 100 में से ग्रुप 57 के पेपर के 41 सवाल अगले दिन ग्रुप 56 में भी दोहराए गये हैं।
यानी “कट-कॉपी-पेस्ट” करके “पेपर लीक” करने का भाजपा-जजपा का आज़माया हुआ… pic.twitter.com/BQpmT7AH63
सीएम खट्टर ने बुलाई आपात बैठक
ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा में 41 सवाल दोहराने के मामले पर जब सवाल खड़े हुए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन समेत अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. बैठक में कानूनी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. अब परीक्षा रद्द की जानी है या नहीं कानूनी राय आने के बाद ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इसको लेकर फैसला लेगा. सीएम आवास पर डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सीएम खट्टर ने सभी पहलुओं पर चर्चा की. साथ ही 41 सवालों के दोहराने का कारण जानने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जो इसके लिए जिम्मेदार है उसपर कार्रवाई की जाएगी.
‘कहां हुई चूक जांच जारी’
वहीं पेपर को लेकर आयोग का अधिकारियों का तर्क है पेपर बाहर की एजेंसी से तैयार करवाया गया था, कहां पर चूकी हुई है इसकी जांच की जा रही है. सीएम खट्टर विधानसभा के मानसून सत्र से पहले इस मुद्दे को हल करना चाहते है ताकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को विधानसभा में ना घेर सके. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे पर कहा कि कई पेपरों में कई प्रश्न एक समान होते है ये कोई बड़ी बात नहीं है. जो परीक्षा में सही प्रश्न करेगा वहीं पास होगा. परीक्षाएं पूरे पारदर्शी तरीके से हो रही है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan: हरियाणा सरकार का फैसला- रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)