Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है. इस बीच बीजेपी में रानियां विधानसभा सीट को लेकर मतभेद उभर कर सामने आए हैं. सिरसा के कालांवाली में प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. वो रानियां विधानसभा सीट को लेकर एक तरह से बगावत पर उतर आए हैं.


चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, ''रानियां से बीजेपी मुझे टिकट देती है तो ठीक वरना पार्टी अपना देखे. रानियां से चुनाव जरूर लड़ूंगा और जीतूंगा भी. मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मेरा अपना जनाधार है.'' 


कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हाथ मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''समय की बात है, राजनीति में समय बदलता रहता है.'' हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो बीजेपी में हैं और वहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि रानियां हल्के से बीजेपी की ओर से टिकट किसे मिलेगी, इसे लेकर फैसला हाईकमान करेगा.


विधानसभा चुनाव में प्रदेश बीजेपी की ओर से हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) को एक सीट देने की चर्चाओं लेकर रणजीत सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के सामने एक ही शर्त रखी है कि एक ही सीट देंगे, वो भी गोपाल कांडा को छोड़कर किसी परिवार के एक सदस्य को देंगे. 


रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, ''हरियाणा लोकहित पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर मिलेगी टिकट. पिछले 5 साल में उन्होंने रानियां हल्के में खूब विकास कार्य किया. 
पार्टी के सर्वे में वे रानियां हल्के से टॉप पर हैं. रानियां हल्के से बीजेपी की टिकट को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं.''


उन्होंने कहा, ''पंजाब में अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल 5 बार सीएम रहे लेकिन आज उनकी पंजाब में दो सीटें ही हैं. देश भर में क्षेत्रीय दलों का कोई वजूद नहीं है. प्रदेश में हरियाणा लोकहित पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. सिरसा सीट भी बचा पाना गोपाल कांडा के लिए मुश्किल होगी.


बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''हलोपा का विधायक बन जाओ CLU पास करवाओ का ही लक्ष्य है. गोपाल कांडा का न तो विकास कार्यों में कोई योगदान है और न ही विधानसभा सत्र में कोई सहयोग है. बीजेपी को अगर सरकार बनानी है तो पार्टी को जिताऊ उम्मीदवार चाहिए.'' बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.


ये भी पढ़ें:


कौन हैं किरण चौधरी? ससुर और पति की मौत के बाद संभाली राजनीतिक विरासत, अब बनेंगी BJP से सासंद!