Ranveer Singh Bhullar Marriage: पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक रणवीर सिंह भुल्लर ने 62 साल उम्र में दूसरी शादी रचाई है. फिरोजपुर से विधायक रणवीर सिंह भुल्लर (Ranveer Singh Bhullar) ने संगरूर की रहने वाली अमनदीप कौर गोंसल (Amandeep Kaur Gonsal) से गुरद्वारा साहिब में शादी रचाई है. विधायक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है. 


आप के फाउंडर सदस्य भी रह चुके हैं भुल्लर
रणवीर सिंह भुल्लर 2016 में आप में शामिल हुए थे. भुल्लर आप के फाउंडर सदस्य रह चुके हैं. 62 वर्षीय रणबीर सिंह ग्रेजुएट है और उनके दो बच्चे है. बेटी विदेश में पढ़ती है तो बेटा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है. विधायक भुल्लर की पहली पत्नी कुलराज कौर की ढाई साल पहले मौत हो गई थी और उनकी मां का भी निधन हो गया था. भुल्लर ने तीन बार पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट का चुनाव भी लड़ा है लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


भुल्लर को मिली थी बड़ी जीत
पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट के चुनावों में हार के बाद लोग कहने लगे थे कि वो कभी चुनाव नही जीत सकते. लेकिन फिरोजपुर के विधानसभा में उन्होंने 19, 569 वोटों के बड़े मार्जन से जीत हासिल की थी.  


सीएम भगवंत मान ने भी की थी दूसरी शादी
पंजाब का सीएम बनने के बाद भगवंत मान ने भी दूसरी साल की थी. पिछले साल वो डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. 2015 में भगवंत मान का उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत कौर से तलाक हो गया था. जिसके बाद उनकी पत्नी बच्चों के साथ अमेरिका चली गई. मान की मां हरपाल कौर और बहन मनप्रीत कौर ने उनका रिश्ता तय किया था. भगवंत मान की शादी चंडीगढ़ के सीएम हाउस हुई थी. जिसमें आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: नूंह में युवक की मौत को लेकर बढ़ा विवाद, परिवार का आरोप- गौ-रक्षकों की पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने बताई ये वजह