Haryana News: हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग आंदोलन चल रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वह भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं. राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने इस मुद्दे को उठाने का दावा भी किया है.


बीते एक महीने से अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर आंदोलन चल रहा है. सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर यूनाइटेड अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन जारी है.


राव इंदरजीत सिंह ने कहा, ''मैं सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का पूर्ण समर्थन करता हूं. मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा है और उनसे इस मांग को लेकर मुलाकात भी की है. मैं यह मामला भविष्य में उठाना जारी रखूंगा.''


इंदरजीत सिंह ने किया समर्थन


सिंह ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया है. वह गुरुग्राम के सांसद भी हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मांग पूरी कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी और इस लड़ाई में वह प्रदर्शनकारियों के साथ हैं.


इंदरजीत सिंह ने कहा कि ''न केवल हरियाणा के महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के लोग बल्कि उत्तर प्रदेश के लोग भी अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर रहे हैं. मैंने पहले भी इसका समर्थन किया है और भविष्य में भी करता रहूंगा.''


Russia Ukraine War: पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने बुलाई अहम बैठका, कहा- यूक्रेन से छात्रों को लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी