Gurugram Lok Sabha Seat BJP Candidate Property: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा चुनाव से मैदान में हैं. परिसीमन के बाद साल 2009 में गुरुग्राम सीट अस्तित्व में आई. तभी से इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी के टिकट पर जीतते आए हैं. 


गुरग्राम से चौथी बार और बीजेपी से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे राव इंद्रजीत सिंह के जरिये चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. राव इंद्रजीत सिंह की संपत्ति पिछले पांच साल में तिगुनी से भी अधिक हो गई है. उनकी संपत्ति 100 करोड़ से भी अधिक हो गई है.


पांच साल तीन गुनी हुई संपत्ति
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह की संपत्ति करीब 42 करोड़ थी. लगातार दो बार बीजेपी की टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा से सांसद बने इंद्रजीत सिंह की संपत्ति 2024 यानी पिछले पांच साल में बढ़क़र 121.71 करोड़ रुपये हो गई है. उनकी वार्षिक आय वित्त वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार 800 रुपये थी. इससे पहले 2019 में उनकी आय का यह आंकड़ा 1 करोड़ 53 लाख 59 हजार 30 था.


लग्जरी कारों के हैं मालिक
राव इंद्रजीत सिंह के पास दो लग्जरी गाडियां टोयोटा इनोवा और कैमरी मॉडल हैं. टोयोटा इनोवा 2015 मॉडल है, जिसकी कीमत 17 लाख 78 हजार 547 रुपये बताई है. कैमरी गाड़ी 2019 मॉडल है, जिसकी कीमत 42 लाख 28 हजार 506 रुपये उन्होंने शपथ पत्र में बताई है. दोनों वाहनों की कीमत 60 लाख रुपये के करीब है.


परिवार में उनके साथ पत्नी मनीता सिंह है. उनके पास कोई वाहन नहीं है, उनकी पत्नी के पास करीब 48 लाख रुपये के सोना, चांदी, हीरे की ज्वैलरी है. हीरे की ज्वैलरी की कीमत 4 लाख 63 हजार 500 रुपये है. बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह और उनकी पत्नी मनीता सिंह ने कई बीमा पॉलिसी भी ले रखी है. पति-पत्नी ने बीमा पॉलिसी में 3.97 लाख रुपये का निवेश किया है. उनकी पत्नी की बीमा पॉलिसी एक लाख रुपये की है.


इसके अलावा गुरुग्राम के वर्तमान सांसद ने शेयर और म्यूचुअल फंड में अपने और पत्नी मनीता सिंह के नाम पर लाखों रुपये का निवेश किया है. उन्होंने अपनी और अपने पत्नी के नाम से करीब 82 लाख रुपये शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश किया है.


राव इंद्रजीत के खाते में जमा हैं 16.69 करोड़ रुपये
बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने शपथ पत्र में अपने बैंकक खातों की जानकारी देते हुए बताया कि उनका अलग-अलग बैंकों में 16.69 करोड़ रुपये जमा हैं.उनकी पत्नी मनीता सिंह के बैंक खातों में 2.32 करोड़ रुपये जमा हैं. दोनों के बैंक खातों में जमा रकम के साथ एफडी भी शामिल है.


करोड़ों का है लेनदेन
चुनाव आयोग को दिए ब्यौरे के मुताबिक, राव इंद्रजीत सिंह कर्जदार भी हैं. उन्होंने 20 करोड़ रुपये से अधिक का लोन भी ले रखा है.साथ ही करोड़ों रुपये कंपनियों, फर्म और ट्रस्ट को लोन भी दे रखा है. राव इंद्रजीत सिंह ने एक रिजोर्ट को 1.77 करोड़ रुपये कर्ज दिया. इसी तरह उन्होंने छवि सिंगला नाम की महिला को दिल्ली के एक फ्लैट के लिए ढाई करोड़ रुपये का लोन दिया. 


शिवदत्त सोनी नाम के व्यक्ति को बीजेपी प्रत्याशी ने नई दिल्ली स्थित फ्लैट के लिए 50 लाख रुपये का लोन दिया है. खेडकीदौला टोल प्लाजा के पास स्थित एयर सीएनजी स्टेशन को उन्होंने करीब 65 लाख रुपये लोन पर दिए हैं. लोन की कुल रकम 5.42 करोड़ रुपये हैं. राव इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि उन्होंने बैंक से 10 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपये लोन लिए हैं.


पति-पत्नी की चल-अचल संपत्ति
राव इंद्रजीत सिंह की चल संपत्ति 23 लाख 19 लाख 93 हजार 46 रुपये है, उनकी पत्नी मनीता सिंह की चल संपत्ति 6 करोड़ 68 लाख 97 हजार 227 रुपये हैं. राव इंद्रजीत सिंह की अचल संपत्ति 7 करोड़ 46 लाख 41 हजार 875 रुपये बाजार मूल्य की कृषि भूमि, 2 करोड़ 20 लाख 58 हजार रुपये बाजार मूल्य गैर कृषि भूमि है.


कीमती इमारतों के मालिक हैं राव इंद्रजीत सिंह
गुरुग्राम लोकसभा सीट से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के पास कई कीमती मकान भी हैं. जिनमें 4 करोड़ 80 लाख रुपये का कीमती व्यावसायिक भवन, 20 करोड़ 39 लाख रुपये की कीमत का रिहायशी भवन है. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले पांच साल में राव इंद्रजीत की आय 27 लाख 66 हजार 770 रुपये बढ़ी है. इसी तरह उनकी पत्नी की आय 24 लाख 84 हजार 380 रुपये बढ़ी और उनके पास 2 लाख 84 हजार 500 रुपये नकदी है.  


(रिपोर्ट-राजेश यादव)


ये भी पढ़ें: जेल में कैसी है CM केजरीवाल की तबीयत? मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान बोले- 'उन्हें इंसुलिन...'