Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. नूंह हिंसा के मामले में अब तक 259 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने 11 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया लोगों से अपील की है वो अफवाहों पर ध्यान ना दें. 


बुलडोजर एक्शन पर सरकार का HC में जवाब
नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है. अपने जवाब में सरकार ने बताया कि 7 अगस्त तक 443 निर्माण गिराए गए. जिसमें 281 अवैध कब्जे मुस्लिमों के तो 71 हिंदुओं के थे. इससे करीब 354 लोग प्रभावित हुए. वहीं गुरुग्राम में जो अवैध निर्माण हटाए गए वो सभी हिंदूओं के थे. मेवात में 79.20 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की तो वही 20.37 प्रतिशत आबादी हिन्दुओं की रहती है. सरकार की तरफ से आंकड़े बताते हुए कहा कि धर्म के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सरकार की तरफ से कहा गया कि इन लोगों को पहले नोटिस भी जारी किए गए थे. 


‘सीएम ने बताया सुनियोजित साजिश’ 
नूंह हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि  'प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसकी काफी दिन से तैयारी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एंजेसियां मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं दोबारा ब्रज मंडल यात्रा निकालने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार की ओर से इसके लिए क्या अनुमति दी गई है? जब कोई सूचना आएगी तो इसपर आगे बात की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का बड़ा ऐलान, बोले- 'पंजाब की सत्ता में वापसी हुई तो रद्द कर देंगे जल समझौता'