Haryana News: पानीपत के अलावा अब इन जिलों को मिलेगी सौगात, GT Road बेल्ट पर भी जल्द पहुंच सकती है रैपिड मेट्रो
Rapid Metro project: दिल्ली-पानीपत रैपिड मैट्रो लाईन जिसकी लंबाई 103.02 किलोमीटर रहेगी. इसके 17 स्टेशनों में से 11 स्टेशन हरियाणा में तो छह स्टेशन दिल्ली में होंगे.
![Haryana News: पानीपत के अलावा अब इन जिलों को मिलेगी सौगात, GT Road बेल्ट पर भी जल्द पहुंच सकती है रैपिड मेट्रो Rapid Metro in Haryana Delhi-Panipat Rapid Metro Project Drone Survey Complete Haryana News: पानीपत के अलावा अब इन जिलों को मिलेगी सौगात, GT Road बेल्ट पर भी जल्द पहुंच सकती है रैपिड मेट्रो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/65c530cc38ea7655676e0927948509161671855468134449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rapid Metro in Haryana: रैपिड मैट्रो अब हरियाणा के जीटी रोड (GT Road) बैल्ट पर दौड़ती नजर आ सकती है. रैपिड मैट्रो अब पानीपत और करनाल तक भी पहुंच सकती है. जिसके लिए ड्रोन सर्वे (Drone Survey) की तैयारियां पूरी हो गई है. अब इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट (Project) पर काम शुरु हो गया है. रैपिड मैट्रो (Rapid Metro) को लेकर अब रुट तय किए जा रहे है कि कहां-कहां इसके लिए स्टेशन (Station) बनाए जाए. इस पूरे रुट पर 17 स्टेशन बनाए जाएंगे. जिनमें से करनाल में तीन रैपिड मैट्रो स्टेशन बनाएं जाएंगे.
रैपिड मैट्रो के बनाए जाएंगे 17 स्टेशन
पहले रैपिड मैट्रो का प्रोजेक्ट पानीपत (Panipat)तक के लिए था. लेकिन हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अब करनाल (Karnal) तक कर दिया है. कुछ महीने पहले ही दिल्ली-पानीपत (Delhi-Panipat) रैपिड मैट्रो को आरआरटीएस से मंजूरी मिली थी. अब करनाल तक रैपिड मैट्रो के कुल 17 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं. पानीपत की ओर से करनाल आते हुए पहला स्टेशन घरौंडा (Gharaunda) में बनाया जाएगा. तो दूसरा स्टेशन ऊंचा समाना और तीसरा स्टेशन बलड़ी बाइपास के पास बनाया जाएगा. ये तीनों स्टेशन हाइवे से लगते हुए होंगे.
250 लोग एक साथ रैपिड मैट्रो में कर सकते है यात्रा
एक रैपिड मैट्रो ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकते है. और यात्रियों के लिए सबसे सुविधा वाला बात यह होगी कि इन रैपिड मैट्रो ट्रेन (Rapid Metro train) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हर 10 मिनट बाद एक ट्रेन स्टेशन पर यात्रियों को लेने के लिए पहुंच जाएगी. खासकर पानीपत, करनाल और सोनीपत के लोगों को इन रैपिड मैट्रो ट्रेन से बहुत सहुलियत होने वाली है.
वही आपको बता दें कि रैपिड मैट्रो के बाद दिल्ली-पानीपत मेट्रो रेल लाइन के लिए भी स्टेशन तय कर लिए गए है. मेट्रो लाइन का काम भी जल्द शुरू होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट के लिए 21, 627 करोड़ रुपए का बजट बताया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)