Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा रेपिस्ट राम रहीम, अफवाह निकली परौल की खबर
Dera Foundation Day: डेरा सच्चा सौदा की ओर से दावा किया गया है कि डेरा के 75वें स्थापना दिवस के लिए बाबा राम रहीम की पैरोल को लेकर डेरा सच्चा सौदा की ओर से कोई आवेदन नहीं किया गया था.
![Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा रेपिस्ट राम रहीम, अफवाह निकली परौल की खबर Rapist Ram Rahim did not attend Dera Sacha Sauda's 75th foundation day program Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा रेपिस्ट राम रहीम, अफवाह निकली परौल की खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/5ece4f3a3836ce506c21e4753c6583e71682761235654489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: सिरसा (Sirsa) के डेरा सच्चा सौदा में आज 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसी दिन जाम-ए-इंसा पिलाने की शुरुआत की हुई थी. वहीं आज के कार्यक्रम में बाबा राम रहीम (Ram Rahim) की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत (Honeypreet) ने भी शिरक्त की. इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में बाबा राम रहीम द्वारा जारी की गई 15वीं चिट्ठी भी पढ़ी गई है, जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है. आज मानवता भलाई का एक नया कार्य सिरसा डेरा सच्चा सौदा द्वारा जोड़ा गया, जिसमें अपने बच्चों को भलाई और मानवता के प्रति प्रेरित करना है. दरअसल, पिछले काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि, डेरा बाबा राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
डेरा सच्चा सौदा की ओर से दावा किया गया है कि इस बार बाबा राम रहीम की पैरोल को लेकर डेरा सच्चा सौदा की ओर से कोई आवेदन नहीं किया गया था. बता दें कि पिछले कई दिनों से बाबा राम रहीम की पैरोल को लेकर झूठी अफवाहे उड़ रही थी. दरअसल, डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण, छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. तभी से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है, लेकिन इस दौरान उसे कई बार पैरोल दी गई है. पहली बार राम रहीम को पैरोल 2022 में 7 फरवरी को दी गई थी. ये पैरोल 21 दिन की थी. इस दौरान राम रहीम गुरुग्राम डेरे में ही रहा था. इसके बाद 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख को दूसरी बार पैरोल दी गई थी. इस पैरोल के दौरान राम रहीम 30 दिनों तक यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में ही रहा.
लोगों ने किया पैरोल का विरोध
इसके अलावा अक्टूबर 2022 में राम रहीम को तीसरी बार पैरोल दी गई, जो 40 दिन की थी. वहीं साल 2023 में अभी 21 जनवरी को राम रहीम को पैरोल दी गई थी, इस 40 दिन की पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख बरनावा आश्रम में ही रहा. इसके अलावा अब कल फिर राम रहीम को पैरोल दिए जाने की बात सामने आ रही है. इसी साल जनवरी माह में डेरा प्रमुख राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर हरियाणा सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई थी. विभिन्न संगठनों और विपक्षी दलों ने राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने का विरोध किया था. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबधन कमेटी द्वारा राम रहीम की पैरोल का विरोध करते हुए कहा गया था कि अगर हत्या-बलात्कार के आरोपी को बार-बार पैरोल मिल सकती है तो बंदी सिखों को क्यों नहीं मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब में टारगेट कीलिंग करने वालों पर NIA की नकेल, आतंकी डल्ला और निज्जर को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![एबीपी लाइव डेस्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/d86fbe67c8ffe87afeb3c4df161eb334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)