Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) ने अब अपने अनुयायियों को नए टिप्स देने शुरू कर दिए है. राम रहीम अब अपने अनुयायियों को बता रहा है कि बिना जमीन के ऑर्गेनिक सब्जियां कैसे उगाई जाएं. वो इन सब्जियों के खाने से खुशी आने का दावा कर रहा है. डेरा प्रमुख पहले खुद को एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भी बता चुका है. अब नारियल के बुरादे और पानी से सब्जियां तैयार करने की तकनीक सिखा रहा है. राम रहीम खुद टैक्टर चलाकर खेत की जुताई के तरीके भी बता चुका है. 


राम रहीम ने किया वीडियो जारी 
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया है इसमें वो रंग-बिरंगी गोभी लेकर खड़ा हुआ है. राम रहीम सफेद, पीली, हरी और बैंगनी रंग की गोभी दिखाते हुए कह रहा है कि रंग बिरंगी गोभी ब्रोकली है जो वो खेत से तोड़कर लाया है. ये गोभी ऑर्गेनिक है, इसे खाने से इंसान सेहतमंद रहता है और इसके खाने से खुशी मिलती है. राम रहीम वीडियो में बता रहा है कि वो एक प्लास्टिक के ग्लास में नारियल के बुरादे को भरता है और उसमें सब्जी उगा देता है. उसने इस तरह से तैयार की गई ब्रोकली और फूल गोभी दिखाते हुए कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर सब्सिडी भी देती है. इससे पहले भी डेरा प्रमुख ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने केंचुआ खाद एक्सपर्ट बनने की विधि बताई थी.     


SGPC ने याचिका पर हाईकोर्ट में हुई थी सुनवाई
वही आपको बता दें कि 9 फरवरी को SGPC द्वारा राम रहीम की पैरोल के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुनवाई की गई थी. जिसको लेकर हाईकोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार समेत केंद्र सरकार और राम रहीम के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. अब SGPC की याचिका पर  21 फरवरी को सुनवाई होनी है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देगी सरकार, नए बजट में हो सकती है घोषणा